कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संतकबीरनगर— जिले के गोला बाजार पेट्रोल पंप पर 23/11/2023 को रात लगभग 9:30 भेज अज्ञात चोरों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक उड़ा ले गए जिसका अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई,
गौरतलब की कृष्ण मुरारी उपाध्याय नमक एग्रो कॉलोनी खलीलाबाद निवासी ने खलीलाबाद कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि दशहरे के नवरात्रि की रात में वह अपनी स्प्लेंडर बाइक संख्या UP58AA1233 को गोला बाजार ओवर ब्रिज के नीचे पेट्रोल पंप के पास खड़ा करके एच आर इंटर कॉलेज में डांडिया का प्रोग्राम देखने के लिए गए थे वापस लौटे तो उनकी मोटरसाइकिल पेट्रोल पंप से गायब मिली बहुत ढूंढा मगर मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला, वहीं जब पीड़ित ने अपनी मोटरसाइकिल को पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे ढूंढने की कोशिश की पेट्रोल पंप का सीसीटीवी कैमरा सिर्फ दिखाने के लिए निकला, वहीं पीड़ित कृष्ण मुरारी उपाध्याय ने कोतवाली खलीलाबाद में प्रार्थना पत्र देते हुए अपने मोटरसाइकिल को ढूंढने की मांग की है।