Home » गाजीपुर: पदक विजेता रेसलर राधेश्याम का जोरदार स्वागत
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर: पदक विजेता रेसलर राधेश्याम का जोरदार स्वागत

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। रजत पदक जीतकर पहली बार गृह ग्राम लौटे राधेश्याम यादव का जोरदार अंदाज में स्वागत किया गया। तीन माह पूर्व कजाकिस्तान में आयोजित युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में राधेश्याम ने रजत पदक जीतकर देश सहित जनपद का नाम रौशन किया था। भीमापार इलाके के निंदीपुर निवासी किसान कन्हैया यादव का एकलौता पुत्र राधेश्याम यादव उर्फ भीम करमपुर स्थित मेघबरन सिंह कुश्ती अखाड़े का प्रशिक्षु खिलाड़ी है। राधेश्याम यादव इस समय भारतीय सेना में कार्यरत है। सोमवार को जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही सिधौना बाजार में जिला पंचायत सदस्य कमलेश राय साहब ने दर्जनों युवाओं और खिलाड़ियों की भीड़ ने कुश्ती खिलाड़ी राधेश्याम को बैंड बाजे संग माला फूल से लाद दिया। करमपुर कुश्ती अखाड़ा के संचालक अनिकेत सिंह ने बताया कि सिधौना सैदपुर उचौरी होते हुए करमपुर स्थित मेघबरन सिंह स्टेडियम में होनहार कुश्ती खिलाड़ी राधेश्याम का स्वागत सम्मान किया गया। पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान से बाकी खिलाड़ियों को बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text