Home » पढुआ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो किलो गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पढुआ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो किलो गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

*थानाध्यक्ष हनुमन्त लाल तिवारी के कुशल नेतृत्व में पढुआ थाना पुलिस का बेहतर अपराध नियंत्रण अभियान लगातार जारी

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
जिले की पढुआ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने दो किलो गाँजा बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है।उसके विरुद्ध करीब दस मुकदमे पहले से दर्ज हैं।मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी निघासन राजेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान सोमवार को थाना पढुआ पुलिस टीम द्वारा गस्त व चेकिंग के दौरान अभियुक्त हसनैन पुत्र हकीमुद्दीन निवासी ग्राम लखनियापुर थाना पढुआ को ढखेरवा रोड पर जम्हौरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक काली पन्नी में दो किलो गाँजा बरामद हुआ।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुध्द मुकदमा अपराध संख्या 149/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बाबूराम, हेड कांस्टेबल बीरप्रताप, हेड कांस्टेबल राजबहादुर,कांस्टेबल प्रेम किशोर व कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text