Home » डॉ रेनू द्विवेदी एवं अनन्त प्रकाश तिवारी को मिला सम्मान
Responsive Ad Your Ad Alt Text

डॉ रेनू द्विवेदी एवं अनन्त प्रकाश तिवारी को मिला सम्मान

पी एन पाण्डेय

लखनऊ
पावन पर्व नवरात्रि की षष्ठी को अविरल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान-अनुष्ठान के क्रम में देश के जाने-माने साहित्यकार, सेवानिवृत्त अनुसचिव, उत्तर प्रदेश शासन एवं राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की लब्धप्रतिष्ठ पत्रिका ‘अपरिहार्य ‘ के पूर्व संपादक अनन्त प्रकाश तिवारी एवं चारू काव्यांगन साहित्यिक संस्था की अध्यक्ष, नामचीन कवयित्री डॉ रेनू द्विवेदी को सम्मानित करके गौरव की अनुभूति हुई। इस शानदार कार्यक्रम के अध्यक्ष आदरणीय रवि मोहन अवस्थी , मुख्य अतिथि अनंत प्रकाश तिवारी ,अति विशिष्ट अतिथि हरि मोहन बाजपेई ‘माधव’ , विशिष्ट अतिथि डॉ रेनू द्विवेदी रहे । अपने सुमधुर स्वर में मॉं वाणी का आह्वान प्रतिभा गुप्ता ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन संस्थान के महासचिव चन्द्र देव दीक्षित ‘चन्द्र’ द्वारा किया गया।
अविरल सेवा संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष डॉ शोभा दीक्षित ‘भावना’ , डॉ सुधा मिश्रा ,प्रतिभा गुप्ता , मंजुल मंज़र , राजीव वर्मा ‘वत्सल’, डॉ अमित अवस्थी ,विनोद कुमार द्विवेदी ,मुकेश कुमार मिश्र , डॉ अवधि हरि , रेनू वर्मा ‘रेणु’ ,अमरेंद्र द्विवेदी , श्रवण कुमार , चन्द्र देव दीक्षित ‘चन्द्र’ आदि ने अपनी शानदार प्रस्तुतियॉं देकर कार्यक्रम को ऊॅंचाइयॉ दी। काव्य समारोह में शानदार पंक्तियां एवं चित्र प्रस्तुत हैं।उत्कृष्ट मंच एवं उपस्थित सभी सम्मानीय कवि/कवयित्रियों के अनन्य सहयोग, भाव एवं स्नेह के लिए हृदय की अनंत गहराइयों हार्दिक आभार , बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text