Home » अज्ञात बदमाशों ने देसी शराब के सेल्समैन को मारी गोली
Responsive Ad Your Ad Alt Text

अज्ञात बदमाशों ने देसी शराब के सेल्समैन को मारी गोली

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के भतौरा गांव स्थित देसी शराब की दुकान के सेल्समैन को बृहस्पतवार को देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने की घटना सामने आई है । हत्या कर गल्ले से बिक्री का सारा रुपया लेकर भी फरार हो गए।
वही घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण कर हत्या का जल्द अनावरण करने के लिए पुलिस की 4 टीम गठित की है। प्राप्त जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के कर्मनाशा तट पर बसे भतौरा गांव स्थित देसी शराब की दुकान के सेल्समैन धर्मेंद्र सिंह 45 वर्ष निवासी तुर्कवली रौनापार जनपद आजमगढ़ रोज की भांति दुकान पर बैठा हुआ था। कि अचानक देर रात करीब 10:30 बजे अज्ञात बदमाशों के द्वारा उन पर गोलियां बरसा दी गई और वह अधमरे हालत में गिर गए। बदमाश बिक्री का रुपए लेकर भी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची गहमर कोतवाली पुलिस घायल सेल्समैन को आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वही रास्ते में ही सेल्समैन की मृत्यु हो गई। आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए घटना के बारे में जानकारी ली एवं जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित कर मामले का अनावरण करने का सख्त निर्देश दिया। ग्रामीणों के द्वारा यह अंदाजा लगाया जा रहा है के बिहार प्रांत के बदमाश शराब के लिए आए हुए होंगे जो शराब न देने पर सेल्समैन को गोली मार दीये। क्योंकि भतौरा गांव कर्मनाशा नदी के तट पर है और यहां बिहार प्रांत के लोग आए दिन शराब का सेवन करने के लिए आते हैं। इस बाबत गहमर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि देसी शराब की दुकान के सेल्समैन को अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारने की सूचना रात्रि करीब 11:00 बजे मिली मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जिसकी वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसका खुलासा बहुत ही जल्द होगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text