*,निघासन ब्लाक में बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को वितरित किये गए टेबलेट
विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
ब्लाक निघासन में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को शासन द्वारा प्रदत्त टेबलेट का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक शशांक वर्मा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक शशांक वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के सभी मामलों में अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर रही है।शिक्षा व्यवस्था को हाईटेक और अग्रणी बनाने के लिए भाजपा सरकार की आज हर तरफ सराहना हो रही है।शासन की सारी योजनाएं आज सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं।बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।उन्होंने कहा कि आज बच्चों की ड्रेस और जूते मोजे का पैसा भी सीधे उनके अभिभावकों के खाते में पहुंच रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी फूलचंद ने कहा कि निघासन ब्लाक को हम सब शिक्षा व्यवस्था के मामले में अग्रणी ब्लाक बनाएंगे।उन्होंने विधायक का कार्यक्रम में समय देने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में एआरपी मधुरेश शुक्ला व मनोज कुमार सहित अन्य कर्मियों का विशेष योगदान रहा।