रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर -जनपद में सरकारी धन के दुरुपयोग और अनियमितता के मामले में ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित किया गया है। निलंबन के आदेश के बाद महकमे में हड़कंप मचा है जिला विकास अधिकारी ने बताया है कि विकास खण्ड कासिमाबाद की ग्राम पंचायत का गजीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 21 अपात्र व्यक्तियों का चयन कर आवास आवंटित कराया गया है तथा शासकीय धनराशि का दुरूपयोग किये जाने पर लिए बृजेश कुमार पाल ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड कासिमाबाद को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में पाल को जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन पर देय राशि के बराबर देय होगी। निलंबन अवधि में श पाल को खण्ड विकास अधिकारी जमानियां से सम्वद्ध किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस क्रम में भीम राव प्रसाद खण्ड विकास अधिकारी कासिमाबाद को उनके शिथिल पर्यवेक्षण हेतु उत्तरदायी मानते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान का निर्देश दिया है।