Home » पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर खडवा गाजीपुर में राम केवट संवाद-
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर खडवा गाजीपुर में राम केवट संवाद-

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। मनिहारी शारदीय नवरात्रि और दशहरा पर्व पर पूरे देश भर में चल रहे रामलीला मंचन में पवहारी बाबा रामलीला का भी एक महत्वपूर्ण स्थान है जहां शासकीय कार्यो में व संगीत ब्यवसाय में रहने वाले युवा भी अपने अभिनय के लिए गांव आकर अपना अभिनय जरूर करते हैं जैसा राम वन गमन में केवट के अभिनय को करने हेतु भोजपुरी माटी महुआ टीवी के स्टार कलाकार रहें मनोहर सिंह का रोल ने दर्शक श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया और राम के रोल राजेश्वर सिंह जिन्हें रवीन्द्र जैन का दिल कहते हैं लक्ष्मण, गोपाल सिंह, एक प्राथमिक शिक्षक सोनभद्र कार्यरत हैं जानकी अभिनव सिंह केवट परिवार कमालचन्द अनिल दुबे, अजय सिंह, प्रकाश गुप्ता आदि ने अपना अच्छा किरदार निभाया।
डायरेक्टर शिवबचन दुबे, उदयभान सिंह, मनीष सिंह अध्यक्ष पंचम सिंह, उपाध्यक्ष रामबदन सिंह, महामंत्री अजय सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, उपकोषाध्यक्ष विजयी सिंह “साधू”, मंत्री जनार्दन सिंह, “सर्वोदय” आडिटर उमेश सिंह उप आडिटर अवधनारायण सिंह “मूरहूं” व मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल व सम्मानित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text