Home » फाइनेंस कराया और गायब कर दिया ट्रक, तीन पर केस➖➖➖➖➖➖➖➖
Responsive Ad Your Ad Alt Text

फाइनेंस कराया और गायब कर दिया ट्रक, तीन पर केस➖➖➖➖➖➖➖➖

अयोध्या

अमित सिंह की रिपोर्ट

शहर स्थित एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से ट्रक फाइनेंस करवाकर वाहन को गायब कर रकम हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है।
फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने वाहन क्रेता पति-पत्नी और जमानतदार के खिलाफ गबन व धोखाधड़ी की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फाइनेंस कंपनी के स्थानीय प्रबंधक चंदन कुमार पांडेय ने बताया कि बीकापुर के मजरुद्दीनपुर निवासी संतोष कनौजिया ने अपने व अपनी पत्नी रामपति के नाम संयुक्त रूप से कंपनी से ट्रक फाइनेंस कराया था। कुछ किस्तों की अदायगी के बाद भुगतान बंद हो गया।
क्षेत्र के मंगारी निवासी आशोक कुमार ने भी समझौते के तहत भुगतान कराने का प्रयास नहीं किया। तीनों से धोखाधड़ी कर फायनेंस रकम 10 जून तक बकाया रकम 28 लाख 73 हजार हड़प ली और वाहन का निरीक्षण भी नहीं करा रहे । आशंका है कि ट्रक को कटवाकर बेच लिया।
नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय का कहना है कि अदालत के आदेश पर क्रेता, सहक्रेता और गारंटर के खिलाफ गबन व धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात कराई जा रही है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text