रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त सूचना के अनुसार विगत दिनों सम्पन्न हुए इंटरज़ोन ट्रायल में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत गाजीपुर जनपद से 2, बलिया जनपद से 2, आजमगढ़ जनपद से 3 तथा मऊ जनपद से 5 कुल 12 खिलाडियों का अंतिम चरण के ट्रायल मैच लिए चयन किया गया है | चयनित सभी खिलाडियों का फाइनल ट्रायल मैच दिनांक 16 अक्तूबर से 19 अक्तूबर 2023 को नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स (ग्रेटर नोएडा स्टेडियम) में होगा | उन्होंने सभी खिलाडियों को निर्देशित किया कि दिनांक 16 अक्तूबर 2023 को प्रातः 08:00 बजे तक अपना मूल जन्मतिथि प्रमाण पत्र, पिछली तीन कक्षाओं की स्कूल मार्कशीट और मूल आधार कार्ड के साथ शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स (ग्रेटर नोएडा स्टेडियम), रिक्रिएशनल ग्रीन, सेक्टर-20 ग्रेटर नोएडा (गेट नंबर 2) पर अपनी रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें | उन्होंने कहा कि मान लीजिए अगर कोई खिलाड़ी अभी 9वीं कक्षा में पढ़ता है तो उसे 6वीं, 7वीं और 8वीं कक्षा की मार्कशीट ले जानी होगी।
गाजीपुर मंडल के चयनित खिलाड़ी – सौरभ कुमार, दिव्यांश गुप्ता , युवराज सिंह, आदित्य मौर्या , तमोघन, प्रखर सिंह, प्रतीक राय, मिथलेश यादव, जीशान अहमद, अनिल यादव, शिवांश सोमवंशी एवं प्रवीण चौरसिया|
इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक तथा यू.पी.सी.ए. के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने चयनित सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अनुशासित तरीके से अपना बेहतर प्रदर्शन कर अपने उज्ज्वल भविष्य की तरफ अग्रसर हों | उन्होंने बताया कि खेल के आधार पर पहले दिन चयनित होने वाले बच्चे अगले मैच में प्रतिभाग करेंगे तथा शेष सभी बच्चे वापस पाने घरों के लिए रवाना हो जायेंगे|