चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर।पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहर कला संध्यारानी तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर छपिया पुल के पास से मु0अ0सं0 204/2023 धारा 302 / 201 / 504 / 506 भा0द0वि0 व 3(2)(v) व 3(1)द,ध एससी / एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त नाम पता सोनू मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा निवासी कुशहरा तहसील मेंहदावल थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा निवासी कुशहरा तहसील मेंहदावल थाना बेलहर कला जनपद सन्त कबीर नगर का रहने वाला है ।विदित हो बीते मंगलवार को सोनू मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा व रामप्रकाश पुत्र मिठाई लाल घर से मोटरसाइकिल से निकले थे परन्तु रामप्रकाश के वापस नही आने पर थाना बेलहर कला पर रामप्रकाश के गुमशुदा होने के सम्बन्ध में वादिनी उर्मिला देवी की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गयी थी।जबकि अगले दिनबुधवार को कुशहरा गाँव के पास नहर में रामप्रकाश पुत्र मिठाईलाल का शव प्राप्त हुआ था । थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा अभियोग में धारा 302 की बढोत्तरी करते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया ।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहर कला संध्यारानी तिवारी, उ0नि0 प्रमेश मिश्रा, हे0का0 शम्स तबरेज अली, का0 ओमवीर सिंह, का0 अनिल कुमार रहे।