कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
रुद्रपुर देवरिया—रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में पैमाइश को लेकर हुए हंगामे के बीच पुलिस की चूक भी दिखाई दिया। पैमाइश को लेकर पहले से ही सोशल मीडिया में काफी चर्चा था और बुलडोजर चलने की भी संभावनाओं को लेकर के आज अभयपुर टोले पर प्रेम यादव के घर पर भीड़ जुटने की संभावना थी पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए किसी तरह का बैरिकेटिंग नहीं किया था। अगर समय रहते बैरिकेडिंग की गयी होती तो भीड़ आगे नहीं जा पाती। 2 अक्टूबर की निर्मम हत्याकांड के बाद से ही पुलिस और पीएससी बल की ड्यूटी दोनों टोले पर लगी थी और अलग-अलग पॉइंट पर पुलिस बल मौजूद थे लेकिन भारी भीड़ जुटने की संभावनाओं के बीच पुलिस अपनी ओर से भीड़ को रोकने का कोई इंतजाम नहीं किया था। जिससे पैमाइश के दौरान देखते ही देखते प्रेम यादव के घर के करीब तक हजारों की संख्या में युवकों की भीड़ इकट्ठा हो गई, और प्रेम यादव को न्याय देने के लिए हंगामा करने लगे जिससे माहौल बिगड़ गया, इसी बीच भनक लगते ही पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा,एएसपी राजेश सोनकर और सीओ अंशुमन श्रीवास्तव के साथ पुलिस बल ने यदि समय रहते मोर्चा नहीं लिया होता तो माहौल बिगड़ सकता था। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया।