*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर राजधानी में बड़ी संख्या में जुटे शिक्षक
संवाददाता
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखनऊ।
पुरानी पेंशन बहाली और कैशलेस चिकित्सा सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में शिक्षक जुटे और शिक्षा निदेशालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर अपना 21 सूत्री मांगपत्र सौंपा।
विद्या भवन निशातगंज स्थित महानिदेशक स्कूल शिक्षा के कार्यालय के बाहर आयोजित कार्यक्रम को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा,महामंत्री संजय सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी और कोषाध्यक्ष शिवशंकर पाण्डेय सहित कई पूर्व शिक्षक एमएलसी और अन्य शिक्षक नेताओं ने सम्बोधित करते हुए पुरजोर तरीके से अपनी मांगों को उठाया।
21 सूत्री मांगपत्र में पुरानी पेंशन बहाली,राज्यकर्मियों की भांति उपार्जित, द्वितीय शनिवार,प्रतिकर व अध्ययन अवकाश, राज्यकर्मियों की भांति कैशलैस चिकित्सा,बेसिक के प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति व तैनाती,माध्यमिक की भांति सभी शिक्षकों को चयन वेतनमान के अन्तर्गत 12 वर्ष की सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान,सभी शिक्षकों के लिए 10 लाख का सामूहिक बीमा,पारस्परिक स्थानांतरण में न्यूनतम सेवावधि की बाध्यता समाप्त की जाए,वर्तमान अंत: जनपदीय स्थानान्तरण की प्रक्रिया पूर्ण कर अक्टूबर 2023 के प्रथम सप्ताह में कार्यभार ग्रहण कराया जाए,एक दिसंबर 2008 के पश्चात 4600 ग्रेड पे पर सभी पदोन्नति को न्यूनतम मूल वेतन 17140 पदोन्नति तिथि से दिया जाए,एक अप्रैल2005 के पूर्व चयनित साथियों को भारत सरकार की भांति तत्काल पुरानी पेंशन योजना से आच्छादन,बेसिक शिक्षा अधिनियम के अनुसार अन्त: जनपदीय स्थानान्तरण व पदोन्नति नियुक्ति प्राधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से हो,ग्रीष्मकालीन विद्यालय अवधि माध्यमिक की भांति 5घण्टे की अर्थात 7.30 से 12.30 की जाए,सभी आनलाइन कार्य गैर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से कराए जाएं, विद्यालय अवधि के पश्चात बैठकों का आयोजन न हों,फ़रवरी व मार्च माह में बेसिक छात्रों के हित में बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में बेसिक शिक्षकों को न लगाया जाए और प्रशिक्षण भी न कराए जाएं,प्र शि प्रा एवं स शि जूनियर को ग्रेड पे 4800/मैट्रिक्स लेवल 8 व प्र शि जूनियर को ग्रेड पे 5400/वेतन मैट्रिक्स लेवल 9 अनुमन्य किया जाए,दिव्यांग शिक्षकों को नवीन दर से वेतन भत्ता,बी एड व टीइटी धारक मृतक आश्रितों की शिक्षक पद पर नियुक्ति हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश, प्रत्येक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/सफाई कर्मी /चौकीदार की नियुक्ति,जिन शिक्षकों को ब्रिज कोर्स प्रस्तावित है , उन्हें यह अतिशीघ्र कराया जाए,शिक्षक दिवस के दिन जिलाध्यक्ष बदायूं को निलंबित कर सम्पूर्ण शिक्षक समाज का अपमान करने वाले बदायूं प्रकरण में बीएसए बदायूं को पद से हटाकर जांच कराई जाए एवं कार्यवाही की जाए और मानव सम्पदा पोर्टल पर अर्जित अवकाशों का अंकन अद्यतन किया जाए आदि मांगें शामिल हैं।
बॉक्स
स्कूल शिक्षा महानिदेशक से वार्ता के बाद कुछ मांगों पर बनी सहमति
विशाल धरना-प्रदर्शन के शुरू होने के बाद प्रदेश के स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया।वार्ता में कुछ मांगों पर लिखित सहमति बनने की खबर है,हालांकि समाचार भेजे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।पुरानी पेंशन सहित कुछ मांगों पर डीजी ने मुख्यमंत्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया है।