Home » महिला/पुरूष विकास फ़ोरम गाजीपुर की आवश्यक बैठक सम्पन्न –
Responsive Ad Your Ad Alt Text

महिला/पुरूष विकास फ़ोरम गाजीपुर की आवश्यक बैठक सम्पन्न –

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। महिला पुरूषो के उत्पीड़न अत्याचार की आवाज पर हर पीड़ितो के लिए संघर्षरत महिला/विकास फ़ोरम गाजीपुर का एक आवश्यक बैठक कार्यालय शहनाई पैलेश में सम्पन्न हुआ जिसमें दिनांक -20 अक्टूबर को होने वालीं दांडिया गर्भा नृत्य के आयोजन नगर के सर्वोत्तम शहनाई पैलेस बंधवा गाजीपुर ‌मे होंगा जिसे सफलता पूर्वक सम्पन्न करने हेतु विभिन्न मुद्राओं पर उपस्थित गणमान्य जन ने की। और एक प्रस्ताव पर महिला/पुरूष विकास फ़ोरम गाजीपुर की जिलाध्यक्ष 2022 की मिस नार्थ जयती जैन को बनाने की सर्व सम्मति से प्रस्ताव का सभी गणमान्य जन और उपस्थित सदस्यों ने स्वागत किया और दिनांक 20 अक्टूबर को ‌सपथ ग्रहण का कार्य भी सम्पन्न होगा। बैठक में उपस्थित पंकज दुबे ,(देव इंटरनेशनल होटल) चन्द्रशेखर सिंह, (ब0 इनकम टैक्स पेयी) राजेश जायसवाल ,‌मो0 आलमगीर फाउण्डर (शहनाई पैलेस) मिश्री लाल निषाद,राम रतन सिंह “पिन्टू” जयति जैन व अन्य लोग उपस्थित रहें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text