रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
सुखपुरा । विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा शनिवार को कस्बा में पहुंची। शहिद स्मारक पर यात्रा मैं शामिल संतो ने पुष्पांजलि अर्पित कियि। इसके बाद सुखपुरा इण्टर कालेज में यात्रा का स्वागत किया गया। यहां लोगों ने उत्साहपूर्वक फूल माला से यात्रा में शामिल लोगों को लाद दिया। साथ ही एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें हिन्दू समाज के उत्थान व भारतीय संस्कृति के संरक्षण पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।
संत भरत दास ने कहाकि पूरे देश में शौर्य यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा हिन्दू समाज व युवा शक्ति के शौर्य व साहस का जागरण करने के लिए शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों को विनष्ट करने के लिए, देश, धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए विहिप व बजरंग दल संकल्पित हैं। मतांतरण, घुसपैठ, गोहत्या देश में लगातार हो रहा है। जातिवाद का विष में फैलाकर देश तोड़ने का षडयंत्र चल रहा है। पूर्णेन्दु जी ने कहाकि राष्ट्र व समाज विरोधी अभियान को सफल नहीं होने दिया जाएगा। युवाओं को हमारे पूर्वजों, महापुरुषों के शौर्य पराक्रम को इतिहास के पन्नों में जानकारी नहीं दी गई।जो पूर्व की सरकार की साजीश रही है।अब राम भक्त प्रधानमंत्री से लोगों की आशा जो जगी है वह पूरी हो रही है।इस मौके पर प्रबन्धक दिनेश चंद्र सिंह, कैलाश सिंह,शांत स्वरूप सिंह, प्रमोद सिंह,प्रतुल ओझा,मंगल देव चौबे,निर्भय नारायण उपाध्याय, नितेश सिंह,राकेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।