चन्द्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एक सप्ताह तक के लिए( बीते सोमवार से आगामी रबिवार )स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के अनुपालन क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी ने बताया है कि जनपद में संचालित विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित करते हुए विद्यालयों में शिक्षकों,छात्र व छात्राओं द्वारा सफाई की गयी।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता में ए.एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा, आर0पी0एस0 इण्टर कॉलेज, खलीलाबाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद के छात्र एवं छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता के अन्तर्गत चित्रकाल एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह ने बताया है कि सभी कस्तूरबा विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय छात्र एवं छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता के अन्तर्गत चित्रकाल एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।