रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर: एक बुजुर्ग मां अपने लापता बेटे की तलाश के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. पुलिस और प्रशासन आंखें और कान बंद किए हुए है. अनपढ़ असहाय होने के कारण नहीं पता कि पुलिस से मौखिक नहीं गुहार लगाते हैं बुजुर्ग मां अब पुलिस से मौखिक गुहार लगाकर थक चुकी है. पीड़ित मां का कहना है कि 16 सालों से बेटा के राह देखते देखते आस टूटने लगा है की धर्मेंद्र कैसे वापस आएगा। . बता दें कि महिला के पति स्व0 नंदलाल की मौत हो चुकी है
ये है । पूरा मामला
गाजीपुर थाना कोतवाली निवासी सेमरा चक फैज की रहने वाली सुनरी देवी पत्नी स्वर्गीय नंदलाल का बेटा धर्मेंद्र पिछले 16 वर्षों से लापता है. जिसकी सूचना विधवा अनपढ़ बुजुर्ग मां ने थाने में मौखिक बताई थी. पुलिस को सूचना देने के बाद खुद विधवा बुजुर्ग मां ने बेटे की तलाश शुरू कर दी लेकिन बेटे का कहीं कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद मां फिर से पुलिस की चौखट पर जा पहुंची और पुलिस से अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पुलिस हर बार कहती रही की 6 महीने बाद आ जाएगा 6 महीने बाद आ जाएगा यही प्रक्रिया चलती रही फिर थक हारकर मां, पुलिस वहां से भी उसे निराशा ही हाथ लगी. पिछले 16 वर्षों से ज्यादा दिन बीत जाने के बाद भी विधवा बुजुर्ग मां अपने बेटे को ढूंढने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है.