चन्द्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर।पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत कस्बा मगहर व कस्बा बघौली में आगामी त्योहार दुर्गा पूजा के दृष्टिगत बनाई जा रही मूर्तियों का निरीक्षण कर मूर्तिकारों से मूर्तियों के संबंध में उसकी आकृति, लंबाई,चौड़ाई आदि के बारे में जानकारी की गई।साथ ही मूर्तिकारों को बताया गया कि मूर्ति बेचते समय आप लोग ग्राहकों के बारे में जानकारी कर उनका नाम पता अपने मोबाइल नंबर में अवश्य नोट करें ।तत्पश्चात महोदय द्वारा कस्बा मगहर में पैदल गश्त किया गया, आगामी त्योहार नवरात्रि,दशहरा, मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद को निर्देशित किया गया।तदुपरान्त एस.पी. द्वारा कस्बा मगहर में आमी घाट के पास मूर्ति विसर्जन स्थल के रास्तों व घाट का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।मूर्ति विसर्जन के रास्तों पर पड़ने वाले बिजली के तारों पर विशेष रुप से ध्यान देने के लिये बताया गया व गड्ढों आदि को सही करने के निर्देश दिये गये। घाट का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य आदि समय से दुरुस्त करवाने,घाट पर जलधारा की निर्धारित सीमा में बैरिकेटिंग करने,घाटों पर नाव स्टीमर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद रविन्द्र कुमार सिंह,प्रभारी चौकी मगहर उदयशंकर द्विवेदी आदि उपस्थित रहे ।