Home » जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत नौली में किया गया जन चौपाल का आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत नौली में किया गया जन चौपाल का आयोजन

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। संकल्प सप्ताह कार्यक्रम/जन चौपाल  का शुभारम्भ सांसद बलिया वीरेन्द्र सिंह मस्त ने विकास खण्ड रेवतीपुर के अर्न्तगत रामलीला मैदान ग्राम सभा नवली में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान  उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणा से खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत ग्राम उतरौती स्थित ग्रामीण स्टेडियम के मरम्मत/सुन्दरीकरण ,जिला योजनार्न्तग निर्मित पशु सेवा केन्द नवली का शिलान्याश किया। मौके पर गर्भवती महिलाओ के गोद भराई एवं बच्चो को अन्न प्रासन कराया। तत्पश्चात उन्होने शासन की विभिन्न योजनाओ यथा आयुष्मान कार्ड, आवास ,कृषि किट का वितरण किया एंव ग्रामवासियों से उनकी समस्याओ को सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का काम पंचायत संवाद से सम्बन्धित है पंचायत की अवधारणा अपने देश की हजारो साल पुरानी अवधारणा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश के गॉव, गरीब, किसान , झोपड़ी का इन्सान और नारियो के सम्मान के लिए समर्पित सरकार है। उन्होने कहा कि गॉव के विकास से ही देश का विकास सम्भव है। इस देश की ग्रमीण अर्थ व्यवस्था, कृषि अर्थ व्यवस्था ही आज दुनिया को प्रेरित कर रही है कि भारतीय दर्शन से ही जीवन जीया जा सकता है। उन्होने जिलाधिकारी से मनरेगा से, गॉव से खेत जोड़ो योजना प्राथमिकता के तौर पर चलाने को कहा तथा गॉव के उस मौजा को कच्ची से पक्की सड़क तक जोड़ दिया जाये।  जिससे किसानो के खेत पर जब आवा जाही बढेगी  तो किसानो द्वारा अपने खेत मे पैदावार की सम्भावनाए उत्पन्न होने लगती है और उनका उत्पादन  बढ जाता है। उन्होने कहा कि यह इलाका दलहन , तिलहन का क्षेत्र है, तिलहन के क्षेत्र मे तो अपना देश आत्मनिर्भर हो गया लेकिन दलहन की पैदावार बढाने की जरूरत है और इसके लिए किसानो को प्रोत्साहित करे,  क्योकि दलहन हम दूसरे देश से आयात करते है। उन्होने मोटे अनाज के पैदावार पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लाक मे मेरे द्वारा  निःशुल्क मोटे अनाज की बीज उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी जिससे आज मोटे अनाज की अच्छी पैदावार हो रही है जिससे आने वाले दिनो मोटे अनाज का निर्यात दूसरे देशो में होगा। उन्होने ग्रामवासियो को स्वच्छता के अभियान से जुड़ने की बात कहते हुए कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की रचना करता है, और स्वस्थ समाज ही सबल समाज की रचना करता है। स्वच्छता, स्वास्थ्य , सबलता यही देश को समृद्धि के मुकाम तक पहुचाता है। उन्होने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आप लोगो को भी उसमे सम्मिलित होना अतिआवश्यक है क्याकि शासन, प्रशासन और समाज मिलकर ही लोकतत्र के रास्ते को मुकाम तक पहुचाता है। उन्होेने पशु पालन विभाग के अधिकारी को जनपद के दूध उत्पादन बढाने  हेतु प्रत्येक किसान को कम से कम दो गाय  सरकार की योजनो से उपलब्ध कराया जाये । उन्होने कहा कि आज सरकार प्राकृतिक खेती को बढावा देने के लिए  किसानो को गोबर का भी पैसा दे रही है  तथा गंगा किनारे 05 किमी के दायरे मे प्राकृतिक खेती की योजना बनायी है । उन्होने जिलाधिकारी से गंगा किनारे जगह-जगह पर एक खेल का मैदान एवं एक व्यायामशाला बनवाने को कहा जिससे एक नया समाज का निर्माण होगा क्योकि स्वस्थ एव स्वच्छता से ही एक सबल राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र मे बनने वाले केन्द्र अध्यात्मिक एवं धार्मिक हो वहॉ धार्मिक व अध्यात्मिक चर्चा अवश्य होनी चाहिए। उन्होने गो-पालन , प्राकृतिक खेती , पशु पालन, जल संरक्षण हेतु ग्रामवासियो से अनुरोध किया कहा क्योकि   स्वस्थ समाज ही आत्म निर्भर भारत का निर्मा करेगा और 2047 मे विकसित भारत दिखेगा। कार्यक्रम के दौरान ग्राम नवली में सामुदायिक भवन के सुन्दरीकण/बाउण्डरीवाल के लिए उन्होने सांसद निधि से 15 लाख की धोषणा की। जन संम्वाद कार्यक्रम मे सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागो की लाभपरक योजनाओ से ग्रामवासियो को अवगत कराया। कार्यक्रम मे अन्त मे विभिन्न योजनाओ के पात्र लाभार्थियो को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, ब्लाक प्रमुख रेवतीपुर मुकेश राय, ब्लाक प्रमुख भांवरकोल, आनंद राय, पूर्व विधायक जमानियां सूनीता सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी , उपजिलाधिकारी सेवराई  जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण , उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text