रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश का प्रांतीय सम्मेलन सिद्ध पीठ हथियाराम गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के प्रांगण में दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि भवानी नंदन यती महाराज एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विजय यादव केवीएस सादात वाराणसी रहे। सम्मेलन में पत्रकारिता के मुख्य धारा को समाज से जोड़ने और उनके उनके और उनकी समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया भवानी नंदन यति महाराज मुख्य अतिथि के तौर पर रहे उन्होंने महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन को 10 लख रुपए देने का घोषणा किए भवानी नंदन यति महाराज पत्रकारों को सम्मान करते हुए कहा कि पत्रकार एक समाज का दर्पण होता है ।जो समाज में पहले विभिन्न समस्याओं कठिनाइयों को लेकर समाज में उसे अंधकार को प्रकाश देने का काम करता है। प्रांतीय सम्मेलन में
पत्रकार के लिए क्या व्यवस्था होना चाहिए क्या संरक्षण होना चाहिए सहयोग कैसा होना चाहिए उसकी व्यवस्था पर चर्चा हुई।
सम्मेलन में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष हरि नारायण यादव जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे एवं तहसील अध्यक्ष भगवान राम प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम यादव,महा ग्रापए जिला अध्यक्ष आरती यादव आगरा,महा ग्रापए मण्डल अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा,महा ग्रापए प्रदेश महासचिव,महा ग्रापए जिला अध्यक्ष भगवान दास बंसल महोबा,महा ग्रापए चंदौली जिला अध्यक्ष, आनंद प्रजापति,महा ग्रापए मणड अध्यक्ष बेदप्रकाश पाण्डेय,जिला अध्यक्ष सुनील दुबे,अनिल सिंह टीका,अजित मोदनवाल,पवन मिश्रा,अजय, रजनीश,महा ग्रापए प्रदेश मंत्री विजय यादव, पंकज दुबे,बिजय प्रकाश सिंह भकोला,अजय सिंह, संतोष कुमार यादव व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सादात, गुड्डू सिंह यादव, कमलेश कुमार, शशिकांत जायसवाल, रमेश पटेल,शिवप्रकाश पांडे महा ग्रापए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदि लोग उपस्थित थें।