Home » जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गयी जयंती
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गयी जयंती

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर आज दिनांक 02.10.2023 को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में जनपद न्यायायल, गाजीपुर के दसकक्षीय सभागार में प्रातः 08ः00 बजे माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर श्री चन्द्र प्रकाश तिवारी द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में श्री संजय कुमार यादव-प्रथम, अपर जनपद न्यायाधीश गाजीपुर, राकेश कुमार-टप्प् विशेष न्यायाधीश,पाक्सो, गाजीपुर, श्री स्वप्न आनन्द सिविल जज वरिष्ठ संवर्ग, गाजीपुर एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित हुए। इस अवसर पर माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान दिनांक 02.10.2023 से 08.02.2023 तक का सुभारम्भ किया गया एवं सभी जनमानस को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदानों एवं उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वाहन किया गया साथ ही साथ उनके द्वारा जनहित में किये गये कार्यो के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। श्री दीपेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा स्वच्छता अभियान दिनांक 02.10.2023 से 08.02.2023 के अवसर पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, महुआबाग, गाजीपुर से हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया गया। उसी अनुक्रम में श्री स्वप्न आनन्द सिविल जज वरिष्ठ संवर्ग, गाजीपुर द्वारा महात्मा गांधी जी के बारे में अपने विचार कविता के माध्यम से प्रस्तुत किये गये तथा विद्वान अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण द्वारा भी दोनों महापुरूषों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text