रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के नौली ग्राम सभा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौली में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान को एडीओ पंचायत के द्वारा प्रारम्भ करते हुए छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम प्रभातफेरी निकाल कर ग्रामीणों को “स्वच्छता का अर्थ साफ़–सफाई केवल घर कि नहीं बल्कि अपने आस पड़ोस की भी” से अवगत कराया गया। प्रभात फेरी के दौरान ” स्वच्छता को अपनाना है, गंदगी दूर भागना है” और “सभी रोगों की एक दवाई, गली-गली में हो सफाई” जैसे नारे लगाए गए।अभियान के तहत विद्यालय परिसर की साफ-सफाई करते हुए विद्यालय परिसर में फैले गंदगी को साफ़ किया गया। जिसमें गांव के लोगों को स्वच्छता से जुड़ी जानकारी दी गयी।
इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इस पूरे स्वच्छता अभियान का देखरेख प्रधानाध्यापक लक्ष्मण वर्मा ने की इस स्वच्छता अभियान मे एडीओ पंचायत अशोक कुमार यादव, ग्राम पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद, व प्रधानाध्यापक लक्ष्मण वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमशेद राईनी आदि उपस्थित रहे