Home » संघ कार्यकर्ता की थाने में पिटाई के मामले में तीन आरक्षी निलंबित
Responsive Ad Your Ad Alt Text

संघ कार्यकर्ता की थाने में पिटाई के मामले में तीन आरक्षी निलंबित

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के रेवतीपुर थाने मे आरएसएस के जिला शारीरिक टोली सदस्य और ब्लाक खंड के शारीरिक शिक्षण प्रमुख सूरज मिश्रा के मुंह में पिस्टल डालकर धमकाने और थाने ले जाकर पिटाई के मामले में एसपी ने शनिवार को तीन आरक्षियों को निलंबित कर दिया। मामले की जांच के बाद एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने एसपी को रिपोर्ट सौंप दी है। इसके आधार पर एसपी ने कार्रवाई की। आरएसएस के जिला शारीरिक टोली सदस्य और ब्लाक खंड के शारीरिक शिक्षण प्रमुख के साथ हुई घटना के दिन ही एसपी ने दो आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया। जांच एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी को सौंपी। शनिवार की शाम को जांच की रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने आरक्षी वीरेंद्र मिश्रा, रंजित कुमार, आशीष कुमार (मोहर्रिर) को निलंबित कर दिया। इससे पहले घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद लामबंद हो गया है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय पीड़ित सूरज मिश्रा को लेकर एसपी से मिले। सूरज ने पूरे प्रकरण की जानकारी एसपी ओमवीर सिंह को दी। विहिप के जिलाध्यक्ष ने आरोपी तीनों सिपाहियों के निलंबन की मांग की। हिंदूवादी संगठन और ग्रामीणों ने शिकायत की कि अगर प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया होता तो शायद इस तरह का कृत्य पुलिसकर्मी नहीं करते।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text