रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर की कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निकट पर्यवेक्षण में 30-09-2023को प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना शादियाबाद के नेतृत्व में उ0नि0 पुष्पेश चन्द्र दूबे व मय हमराह देख भाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन अवांछनिय तत्व दुर्गा चौक शादियाबाद मामूर था कि जरिये मुखविर सूचना मिली की एक व्यक्ति असलहा के साथ बहरामपुर पुलिया के पास खड़ा है जो बड़ी घटना के आंजाम के फिराक में हैं यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता हैं कि सूचना पर पहुचा तो एक व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखकर सड़क पर मुडकर तेज कदमों से भागना चाहा कि घेरकर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम मथुरी बिन्द पुत्र हरिलाल बिन्द निवासी छेदी बिन्द का पूरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 37 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए लोवर के दाहिनी फेट से एक कट्टा 315 बोर व एक मिस गोली 315 बोर के साथ समय करीब 11.45 बजे दिन में गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 218 धारा 3/25 A. Act पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा जा रहा हैं ।