Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedडीएम ने किया अपील एक घंटे का करे सार्वजनिक श्रमदान

डीएम ने किया अपील एक घंटे का करे सार्वजनिक श्रमदान

शशिकांत जायसवाल की रिपोर्ट

गाजीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद से समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि स्वच्छता ही सेवा-कचरा मुक्त भारतश् अभियान दिनांक 15 सितम्बर, से 02 अक्टूबर, के मध्य जनपद में संचालित है। इस अभियान के दौरान महात्मा गांधी जयंती के एक दिन पूर्व दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को प्रधानमंत्री के आवाहन पर भारत सरकार द्वारा प्रातः 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक एक घंटे का सार्वजनिक श्रमदान अभियान आहूत करने के निर्देश दिये गये है। “एक तारीख एक घंटा की थीम का उक्त श्रमदान अभियान सभी नागरिकों के सामूहिक प्रयास से ही सफल हो सकता है। यह अभियान जनपद गाजीपुर की सभी 1238 ग्राम पंचायतों में (प्रत्येक पंचायत में एक स्थान) तथा सभी 07 नगरीय निकायों में (प्रत्येक निकाय के प्रत्येक वार्ड में एक स्थान पर) 01 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक चलाया जाएगा। इस एक घंटे में चिन्हित स्थान पर सभी के द्वारा सामूहिक रूप से वृहद सफाई इस प्रकार से की जाएगी कि सफाई के बाद उक्त स्थान पर स्वच्छता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त होगा और प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि वह उचित परिधान में आए और यथा सम्भव पीने का पानी भी साथ ले आयें। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि सामूहिक श्रमदान आधारित इस वृहद सफाई अभियान में अपनी सुविधा अनुसार चयनित स्थान पर प्रतिभाग करने का कष्ट करें। चयनित स्थानों की सूचीhttps://swachhtahiseva.com पर उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments