Home » लोक जन शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बैरिया में हुआ जोरदार स्वागत
Responsive Ad Your Ad Alt Text

लोक जन शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बैरिया में हुआ जोरदार स्वागत

रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन

बैरिया। लोक जन शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का सड़क मार्ग से काफिले के साथ बलिया जाते समय बैरिया स्थित मैनेजर सिंह तिराहा पर पासवान समाज के लोगो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। श्री पासवान बैरिया तिराहा पर अपने काफिला से उतरकर मैनेजर सिंह को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।अपने स्वागत से अभिभूत चिराग पासवान ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप लोगो का स्नेह व सहयोग इसी तरह आगे भी मिलता रहे। अपने संक्षिप्त संबोधन में उपस्थित लोगों से चिराग पासवान ने कहा कि हमारे समाज का मान सम्मान भाजपा में ही है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आपके इस बेटा व भाई को पिता का साया हटने के बाद से मेरे सिर पर हांथ रखकर मेरा हौसला बढ़ाया। आज हमारे समाज सहित देश के दबे कुचले व गरीब परिवार के लिए पक्का घर,फ्री खाद्यान्न,आयुष्मान कार्ड जैसे सुविधा उपलब्ध कराकर इनका उत्थान किया गया। पूर्व की सरकारों द्वारा हमारे समाज के लोगो का सिर्फ व सिर्फ इस्तेमाल किया गया। मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है। आप सभी से विनम्र आग्रह है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आप लोग मोदी जी को पुनः मजबूत बनाकर देश की बागड़ोर संभालने का मौका दीजिये। देश की बागड़ोर जब तक मोदी जी के हांथो में रहेगी तब तक गरीबों का वाजिब हक उन्हें सम्मान जनक ढंग से मिलता रहेगा। जाते जाते लोगो से ठगबंधन से सावधान रहने की अपील भी की। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बैरिया विधान सभा में जगह जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर सोनू पासवान,चंदन पासवान,रविन्द्र पासवान,त्रिलोकी पासवान,गंगा दयाल पासवान,भूतनाथ पासवान, लक्ष्मण पासवान,राकेश,अनिल,गौरीशंकर, शैलेश पासवान,मुन्ना,विजय बहादुर,भीष्म पासवान सहित काफी संख्या में पासवान समाज के लोग मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text