दुर्गेश मुर्तिकार
सिद्धार्थनगर। 28 सितंबर को माननीय सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति उ.प्र.सरकार का जिले में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। समर्थकों द्वारा जगह जगह पर रोककर फूल-मालाएं पहनाकर नारे लगाए गए।पूर्व नियोजित कार्यक्रम बस्ती से 11.00 बजे चलकर 12 बजे बस्ती व सिद्धार्थनगर की सीमा क लोहरौली चौराहा पर भाजपा पदाधिकारियों व समर्थकों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पश्चात शिवनगर डिडई चौराहा पर जुटे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया ।तिलौली में बड़ी संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिती रही। इसके पश्चात उनके द्वारा महोखवा समय माता का दर्शन पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। दोपहर 02 बजे के बाद बांसी
बाँसी स्व० माधव प्रसाद त्रिपाठी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने के पश्चात जोगिया उदयपुर चौराहा पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। तय कार्यक्रम अनुसार
जिला भाजपा कार्यालय सिद्धार्थनगर पर स्वागत कार्यक्रम सिद्धार्थनगर सर्किट हाउस में समाज कल्याण अधिकारी डीपीआरओ, नगर पालिका,नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, सिडको, स्वास्थ्य अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक एमएस एक्ट 2013 जनपद में लागू कराने की समीक्षा करने के अलावा सफाई कर्मचारियों की समीक्षा बैठक भी किया गया।इस विषय में संजय कुमार गौतम सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति ने कहा कि पार्टी और संगठन के द्वारा मुझे जो ज़िम्मेदारियां दी उसका निर्वहन मैं पूरी जिम्मेदारी से करूंगा।