रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर -आज नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर एवं जिला प्रशासन के समन्वयन से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन जनपद में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य के सफल मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र के अलावा नगर पालिका/नगर पंचायत में भी अमृत कलश में पवित्र मिट्टी का संग्रहण पूरी भव्यता के साथ हो रहा है।
ज्ञातव्य हो की आजादी के अमृत काल में प्रत्येक गांव में माटी का नमन एवं वीरों का वंदन किया जा रहा है। गांव में विशेष कर बच्चों एवं महिलाओं का जोश देखते ही बन रहा है ।देशभक्ति का जज्बा परवान चल रहा है ।गांव स्तरीय कार्यक्रम 30 सितंबर तक संपन्न हो जाएगा । 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक सभी विकास खंडो में कलश में संग्रहित मिट्टी यात्रा के रूप मैं गांव से ब्लॉक मुख्यालय पर लाई जाएगी जहां भव्य आयोजन होगा। ब्लॉक स्तर पर संग्रहीत मिट्टी एवं चावल को जिला स्तर पर लाया जाएगा जहां से ग्राम पंचायत से 64 एवं नगर पालिका /नगर पंचायत से 32 कल 96 पुरुष एवं महिला प्रतिभागी प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं देश की राजधानी दिल्ली मैं आयोजित समारोह में यहां की पवित्र मिट्टी के साथभाग लेंगे ।