Home » समाजवादी पार्टी कार्यालय समता भवन पर पूर्व कुलपति प्रो.सत्यमित्र दूबे के निधन पर शोकसभा आयोजित
Responsive Ad Your Ad Alt Text

समाजवादी पार्टी कार्यालय समता भवन पर पूर्व कुलपति प्रो.सत्यमित्र दूबे के निधन पर शोकसभा आयोजित

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाज़ीपुर।समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर मंगलवार को एक शोकसभा आयोजित हुई। इस शोकसभा मे प्रसिद्ध समाजशास्त्री, समाजवादी चिंतक और डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.सत्यमित्र दूबे के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि दूबे जी गाजीपुर के माटी के लाल थे । उनकी विद्वता और वाकपटुता के सभी लोग कायल रहे। वह इन्दिरा गाँधी ओपेन विश्वविद्यालय ( इग्नू) नई दिल्ली, एनसीईआरटी ( नीपा) , डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय असम के प्राध्यापक रहे , और देश- विदेश में कई विश्वविद्यालयों में विज़िटिंग प्रोफ़ेसर के रूप में कार्य किये । उनके निधन से पूरा का पूरा समाजवादी परिवार बहुत दुखी और मर्माहत है।
उनका निधन हम सबके सबके लिए अपूरणीय क्षति है । उनके निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई निकट भविष्य में मुश्किल है।
वह प्रख्यात समाजवादी नेता दलश्रृंगार दूबे के पुत्र थे ।समाजवादी विचारधारा उनको विरासत में मिली थी। समाजवाद उनके खुन में था। उन्हे डा. राम मनोहर लोहिया के साथ काम करने का मौका मिला था। वह जीवन पर्यन्त समाजवादी विचारधारा के साथ जीते रहे ।समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता जी, अखिलेश जी और पूरे समाजवादी खेमे के साथ उनके घनिष्ठ सम्बन्ध रहे । उन्हे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया था ।
शोकसभा मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा,प्रदेश कार्यसमिति के आमंत्रित सदस्य रामधारी यादव, सदानंद यादव, अशोक कुमार बिंद, निजामुद्दीन खां,रामाशीष यादव, ‌राधेश्याम यादव, छन्नू यादव,पारस यादव आदि मौजूद थे। इस शोकसभा का संचालन जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text