Home » “नन्दबाबा दुग्ध मिशन” के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु गठित डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुयी सम्पन्न।
Responsive Ad Your Ad Alt Text

“नन्दबाबा दुग्ध मिशन” के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु गठित डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुयी सम्पन्न।

चद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने हेतु पशुपालकों को किया जाये प्रोत्साहित-डीएम

संत कबीर नगर।जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपद में “नन्दबाबा दुग्ध मिशन” के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु गठित डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने “नन्द बाबा दुग्ध मिशन” के अन्तर्गत स्वदेशी गायों में नश्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही ‘मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना’ के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि विभागीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के सम्बन्ध में पशुपालकों को विस्तार से जनकारी देते हुये उन्हें योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।बैठक में प्रधान प्रबंधक,दुग्ध संघ,बस्ती मण्डल इन्द्रभूषण सिंह द्वारा योजना के उद्देश्य, स्वरूप, प्रोत्साहन, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य जनपद में उच्च गुणवत्ता एवं उत्पादकता वाली स्वदेशी नश्ल की गायों को पालने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पशुपालकों को गायों की नश्ल सुधार, उनकी बेहतर देखभाल, गुणवत्तायुक्त पोषण एवं स्वास्थ्य प्रतिरक्षा के लिये प्रेरित करना एवं जनपद में दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि करके पशुपालकों की आय में वृद्धि करना है।
उन्होंने बताया कि ‘मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना’ के अन्तर्गत चयनोपरान्त प्रगतिशील पशुपालक जिन्होंने देशी नश्ल की साहीवाल,गिरथारपारकर गायों का पालन किया है तथा प्रतिदिन 08 से 12 किग्रा0 तक दूध दे रही हैं, ऐसे पशुपालकों को प्रोत्साहन स्वरूप रु0-10000.00 एवं 12 किग्रा0 से अधिक दूध देने वाली उक्त नश्लों के गायों के पशुपालकों को रु0-15000.00 प्रोत्साहन धनराशि दिया जायेगा। इसी प्रकार प्रगतिशील पशुपालक जिन्होंने हरियाणा एवं गंगातीरी नश्लों की गायों का पालन किया है तथा प्रतिदिन 07 से 10 किग्रा0 (गंगातीरी की दशा में 7 से 08 किग्रा0) दूध दे रही हैं, ऐसे पशुपालकों को रु0-10000.00 एवं 10 किग्रा0 से अधिक (गंगातीरी गायों की दशा में 8 किग्रा0 से अधिक) दूध देने वाली गायों के पशुपालकों को रु0-15000.00 प्रोत्साहन स्वरुप दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उक्त योजना का लाभ लेने के इच्छुक पशुपालक आवेदन पत्र मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, जिला पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय, पशु चिकित्सा केन्द्र से प्राप्त कर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
बैठक में नन्दबाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समितियों के गठन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जनपद के 07 विकास खण्डों में समितियों का गठन किया जाना है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने विकास खण्डों का चयन करते हुये निर्धारित समयसीमा में नियमानुसार समिति का गठन कर अवगत कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक, संजय नायक, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी कन्हैया यादव, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता, राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, एफ.पी.ओ. अशोक कुमार एवं विजय कुमार उपाध्याय, एडीएसटीओ रवीन्द्र यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, कनिष्ठ सहायक जावेद अहमद आदि उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text