चन्द्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
मेंहदावल,संत कबीर नगर।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में गणेश चतुर्थी, बारावफात आदि त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल विजय कुमार दुबे की उपस्थिति में थाना मेहदावल पर संभ्रांत व्यक्तियों,धर्मगुरुओं,मौलानाओं व कसबे के संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया
। सभी को उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों और निर्देशों से अवगत कराया गया तथा शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी डीजे संचालकों को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन करने एवं किसी भी संप्रदाय को आहत पहुंचाने तथा अश्लील गाने न बजाने की शख्त हिदायत दी गयी। इस गोष्ठी के दौरान पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।साथ ही सभी लोगों से हर घर कैमरा अभियान के तहत अपने अपने घरों, कालोनियों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरुर लगवाये और कम से कम एक कैमरे से सड़क पर भी निगरानी रखें, जिससे कि अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके, आपका यह छोटा सा प्रयास कानून व्यवस्था बेहतर करने में बहुत ही कारगर होगा।