Home » विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष में जिलाधिकारी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत लाभार्थियों को दूल-किट एवं ऋण का किया गया वितरण
Responsive Ad Your Ad Alt Text

विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष में जिलाधिकारी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत लाभार्थियों को दूल-किट एवं ऋण का किया गया वितरण

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर – आज शासन द्वारा दिनांक 17.09.2023 को विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 16.09.2023 को सायं 4.00 बजे से 500 बजे तक लोकभवन सभागार, लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया, जिसमें विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत लाभार्थियों को दूल-किट एवं ऋण वितरण किया गया तथा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। जिसके क्रम में जिले स्तर पर जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उद्यमियों/लाभार्थियों एवं अधिकारियों द्वारा राइफल क्लब, गाजीपुर में अपराहन् 4.00 बजे से देखा एवं सुना गया। तत्पश्चात् सरिता अग्रवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, गाजीपुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ एवं अध्यक्ष के कर कमलों से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेड के लाभार्थियों को टूलकिट एवं विभिन्न ऋण परक योजनाओं एम०वाई0एस00वाई० ओ०डी०ओ०पी० पी०एम०ई०जी०पी०, मुद्रा योजनाओं में उद्योगो हेतु बैंको द्वारा 50 लाभार्थियों को 4.00 करोड़ रूपये के ऋण का चेक वितरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में परम्परागत कारीगरों आगे बढ़ने एवं उनके सहयोग हेतु सम्बन्धित विभागों से पूर्ण सहयोग प्रदान कराने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में सरिता अग्रवाल अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, गाजीपुर, आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, प्रवीण कुमार मौर्य, उपायुक्त उद्योग, श्री पियूष सिंह परमार अग्रणी जिला प्रबन्धक, सभी बैंकों के जिला समन्वयक, अन्य बैंकों के शाखा प्रबन्धक विजय शंकर वर्मा, अध्यक्ष व्यापार मण्डल, गाजीपुर, अच्छेलाल कुशवाहा, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उद्यमी, लाभार्थी उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text