Home » अधिशाषी अभियंता सुजीत सिंह के नेतृत्व में बिजीलेंस टीम के साथ मॉर्निंग चेकिंग 40 लोगों पर F.I.R
Responsive Ad Your Ad Alt Text

अधिशाषी अभियंता सुजीत सिंह के नेतृत्व में बिजीलेंस टीम के साथ मॉर्निंग चेकिंग 40 लोगों पर F.I.R

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड द्युतीय आमघाट से संबंधित शहर क्षेत्र के आमघाट,चंपियाबाग, ददरीघाट,मछली बाजार,बरबरहाना,टाउन हाल,विशेषवरगंज, महुवाबाग में भोर के 2 बजे से सुबह 9 बजे तक अधिशाषी अभियंता सुजीत सिंह के नेतृत्व में बिजीलेंस टीम के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे हाईप्रोफाइल कटियामार लोगो के खिलाफ जैसे राइनी कटरा महुवाबाग में मकान मालिक के द्वारा 16 एमएम केबिल से अलग तरीके से कटिया डालकर विद्युत उपभोग करते हुवे मौके पर पकड़ा गया। वही सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि शहर क्षेत्र के लगभग दर्जनों मुहल्लो में कटियामारो के खिलाफ कांबिंग की गई बराबर शहर की ट्रांसफार्मर ओवर लोडेड होना,जलना आम बात हो गई थी जिसमे हम लोग विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चलाने को लेकर काफी परेशान हो रही थे जिसमे जो सही विद्युत उपभोक्ता है बराबर ऐसे लोगो की शिकायत खंडीय ऑफिस में करते थे जो हम लोग टीम गठित किए और रात्रि 2 बजे लगभग रेड डाले तो वाकई चोरी पकड़ी गई जिसमे कुल 40 लोगो को चोरी से मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करते हुवे पकड़ा गया जो सभी लोगो के खिलाफ विजिलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई वही महुवाबाग राइनी कटरे में रेड डाली गई जिसमे लगभग 12 किलोवाट की विद्युत चोरी कटिया डालकर की जा रही थी मकान मालिक के द्वारा जिस पर मौके पर विद्युत चोरी,राजस्व हानि पर मुकदमा दर्ज किया गया। वही सभी लोगो के खिलाफ जल्द से जल्द राजस्व निर्धारण बनाकर राजस्व हानि के रूप में भेजा जाएगा। आगे उन्होंने यह भी सख्त निर्देश देते हुए बताया कि जो भी कटिया मारकर मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग कर रहे हैं सबकी शिकायत डिवीजन ऑफिस में नोट की जा रही है जल्द ही फिर मॉर्निंग रेड की जाएगी और पकड़े जाने पर राजस्व हानि के रूप में अधिक से अधिक जुर्माना लगाया जाएगा एवं विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज की जाएगी। चेकिंग टीम में विजिलेंस इस्पेक्टर धनंजय सिंह,विजिलेंस जेई अजय कुमार,कांस्टेबल अवधेश सिंह,आशुतोष दीक्षित,दीपक मिश्रा रौजा जेई अश्वनी पटेल सहित क्षेत्रीय लाइनमैन शामिल रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text