रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । आज जिला खेल कार्यालय गाजीपुर में निर्मित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल में जिला प्रषासन द्वारा बैडमिण्टन हाल में सिन्थैटिक कोर्ट लगाया गया, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के कर कमलों द्वारा सायंकाल में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा एक गौरव विकास के लिए सिन्थेटिक बैडमिण्टन कोर्ट को लगाया गया है। इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी उठाये तभी इसका लगना सार्थक होगा। उद्घाटन के इस कार्यक्रम में विषिश्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह जी, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह जी, उपजिलाधिकारी प्रखर , उपजिलाधिकारी चन्द्रषेखर , उपजिलाधिकारी निषान्त उपाध्याय , उपजिलाधिकारी पुश्पेन्द्र पटेल जी, नगर अधिकारी गौरव कुमार , तहसीलदार जमानियां देवेन्द्र , बैडमिण्टन संघ के अध्यक्ष प्रहलाद राय, जिला बैडमिण्टन सचिव सन्तोश वर्मा, संरक्षक हीरालाल , योगेन्द्र जी, उपाध्यक्ष राकेष आग्रहरी, डॉ0 बिजेन्द्र, राजू सिंह, सन्तोश सिंह, पंकज प्रजापति, राजेष, गौरव एवं स्टेडियम के समस्त स्टाप व कोच डपस्थित रहें।