असंतोषजनक मिला मानक, डीएम को लिखा पत्र
बांसी। आज 12 सितंबर को जिलाधिकारी के मौखिक निर्देश पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेसरहा में बन रहे 50 बेड के कोविड वार्ड निर्माणाधीन भवन का जांच किया गया। जांचोपरांत पाया गया कि निर्माणाधीन भवन में दोयम दर्जे के ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है। यह कार्य राज कंस्ट्रक्शन गोरखपुर द्वारा बनाया जा रहा है। उपजिलाधिकारी द्वारा अविलंब गुणवत्ता सुधारने का निर्देश देते हुए जाँच आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया गया।
इस बिल्डिंग के बगल में बने 20 बेड के कोविड वार्ड का 03 महीने पूर्व ही हैण्डओवर कर दिया गया है जो हल्के बरसात में भी चूने लगता है अतः यह भी एक तरह से अनियमितता की श्रेणी मे पाई गई है।इस बारे में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि खेसरहा में निर्माणाधीन बिल्डिंग का जांच किया गया है मानक के अनुरूप न पाए जाने पर इसके संबंध में भी जिलाधिकारी को आख्या प्रेषित किया गया है। उन्होंने कहा कि अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।