रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
सुखपुरा (बलिया)। समग्र शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों को एलिम्को (कानपुर) के सहयोग से सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र (बेरूआरबारी) में जांच शिविर लगाया गया। शिविर में ट्राई साइकिल के लिए 17, व्हील चेयर के लिए 19, रोलेटर के लिए 21, श्रवण यन्त्र के लिए 38, छड़ी के लिए 18, ब्रेल कीट व ब्रेल स्लेट के लिए 9 और सीपी चेयर के लिए 9 बच्चों को चिन्हित किया गया। इन्हें छह दिसंबर को बीआरसी पर ही उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर का उद्घाटन की निर्भीक नारायन सिंह ने किया। इस दौरान एलिम्को के प्रतिनिधि डॉ. ज्ञानेंदु कुमार सिंह, डॉ. अमित सिंह के अलावा शिविर के आयोजन ओपी सिंह (जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा), कुलदीप शर्मा, आनन्द पटेल, श्याम नारायण, शैलेन्द्र शर्मा, संजय कुमार मिश्र, रामदुलार राम, अमरेश सिंह, विवेक तिवारी आदि थे।