रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर ।आज जनपद के भारतीय स्टेट बैंक एवं यूनियन बैंक को चेक किया गया बैंक में होने वाली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन पर भारी पुलिस फोर्स के साथ बैंकों को चेक किया गया। सुरक्षा के इंतजाम का बैंक में पहुंचकर जायजा लिया हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरे पर भी निगाहें दौड़ाई गई, कई बैंकों में पहुंच कर बैंक की स्थिति व बैंक में लगे सुरक्षा कर्मियों को अच्छे से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं बैंक मैनेजर से बात करते हुए सीसीटीवी कैमरे पर भी नजर दौड़ाने के लिए कहा है। वहीं बैंकों में उमड़ी भीड़ में मौजूद तमाम लोगों से पूछताछ की गई, वही बैंक के अंदर घुसे तमाम व्यक्तियों की पासबुक चेक किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक एवं यूनियन बैंक की चेकिंग किया गया
बैंक चेकिंग के दौरान संदिग्ध मिले व्यक्तियों को खड़ा करवा कर कड़ाई से पूछताछ की गई,।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गाजीपुर मय पुलिस बल मौजूद रहे।