रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। योग गुरु स्वामी रामदेव बाबा का काशी में कृष्ण सुदामा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा. विजय यादव ने स्वागत किया। डा. विजय यादव ने स्वामी रामदेव बाबा चरणवंदना व पूजा-अर्चना कर उनका अभिनंदन किया। योग गुरु व पतंजली पीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव बाबा का काशी में बहुत ही गोपनीय निजी दो दिवसीय यात्रा थी। यह बात काशी में डा. विजय यादव के अलावा कुछ ही गणमान्य लोगों को मालूम था। काशी प्रवास के दौरान स्वामी रामदेव बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर व कालभैरव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना किया। इसके बाद बीएचयू में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। स्वामी रामदेव बाबा ने डा. विजय यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सोना आग में तपकर ही अपनी सुंदरता विश्व में बिखेरता है। चुनौतियां ही सफलता की परीक्षा है। स्वामी रामदेव बाबा से डा. विजय यादव का आत्मीय लगावा की चर्चा पूरे काशी में हो रही है।