Home » अधिकारियों को आइना दिखा रहे हैं नगर पालिका परिषद बांसी के जिम्मेदार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

अधिकारियों को आइना दिखा रहे हैं नगर पालिका परिषद बांसी के जिम्मेदार

दुर्गेश मूर्तिकार

सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी। आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी द्वारा 07 मीटर चौड़ी सड़क को चार मीटर चौड़ी बनाए जाने को लेकर लोगों में काफी निराशा व्याप्त है। इस मामले को लेकर स्थानीय समाचार पत्रों में खबर छपने के पश्चात उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा एक्शन लेने के बाद नपा द्वारा कहा गया कि जल्दी ही सड़क को बढवा दी जाएगी।इस विषय में बहुजन समाज पार्टी के हरगोविंद शाहू के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम बांसी को यह ज्ञापन भी सौंपा था उसके बाद भी अब तक कोई भी कार्यवाही सड़क चौड़ीकरण को लेकर नहीं की गई। जिससे बांसी नगर क्षेत्र के लोगों में काफी मायूसी बनी हुई है और नगर पालिका परिषद इस तरफ से पूरी तरह बेपरवाह बना है।एक लंबे समय के बाद लोगों की मांग पर पुराने राप्ती पुल मार्ग का निर्माण नगर पालिका परिषद बांसी द्वारा पिछले महीने शुरू किया गया परंतु उसमें भी धांधली कर दी गई इससे जहां नगर के निवासी काफी प्रसन्न थे वहीं पूरी तरह निराश हो गए हैं। हनुमानगढ़ी मंदिर से हाईवे रोड तक 7 मीटर चौड़ी सड़क को 4 मीटर कर दिया गया है जिससे लोग निराश है। पहली बार पुराने राप्ती पुल से हाईवे तक बनने वाले लगभग 300 मीटर सीसी रोड हनुमान गढ़ी मंदिर से 7 मीटर चौड़ाई में बनाई गई जो हाइवे तक आते आते 4 मीटर पर खत्म हो गया। पुल के दक्षिणी छोर से शुरू हुआ मार्ग हनुमान गढ़ी के आगे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क तक समकक्ष चौड़ाई में 7 मीटर चला परन्तु जैसे जैसे आगे बढ़ा सिकुड़ने लगा। स्थिति ये है कि हाईवे तक आकर 4 मीटर ही रह गया। लोगो का कहना है कि इससे मेला लगने के समय भीड़ भाड़ में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सडक की मोटाई और जमीन के बीच में काफी अंतर है। किसी भी परिस्थिति में वाहन को नीचे नहीं उतारा जा सकता है। चार पहिया वाहन को सामने से आ रहे वाहन को साईड देने में पसीना निकल जाएगा। जिस पुराने मुख्य मार्ग पर सीसी रोड बनाया गया है वो पहले से ही 07 मीटर का है। 07 मीटर से शुरू हुआ मार्ग 04 मीटर पर खत्म क्यों हो गया? इसके बारे में लोगो का कहना है कि  इससे आने जाने वालों के साथ दुकानदार भी प्रभावित होंगे।इस दौरान थोड़ा सा सड़क चौड़ी करके शेष कार्यों को रोक दिया गया है

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text