दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थनगर बांसी। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ब्लाॅक इकाई मिठवल का चुनाव बृहस्पतिवार को ब्लाॅक सभागार में हुआ। अध्यक्ष पद पर मतदान हुआ, जिसमें अजीत कुमार 44 मतों से दूबारा विजयी हुए । बाकी पदों पर संप्रेक्षक रामकिशोर, महामंत्री विनोद कुमार कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, मंत्री राजकपूर चौधरी विजई हुए।चुनाव अधिकारी बलराम व सुखदेव ने बताया कि कुल 242 मतदाता में शत प्रतिशत मतदान हुआ। अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी रहे। अजीत कुमार को 144 मत व नरेन्द्र कुमार को 98 मत मिले और दो मत अवैध निकला। जिसमें अजीत कुमार लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने। संप्रेक्षक रामकिशोर, महामंत्री विनोद कुमार,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, मंत्री राजकपूर चौधरी विजई हुए। चुनाव अधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र देते हुए शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा संगठन हितों की रक्षा पहली प्राथमिकता होगी। दुसरी बार जीत हासिल होने की खुशी पर एक दुसरे फूलों की माला पहनकर कर और मिठाई खिलाकर खूशी जाहिर किया
किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान ब्लाक समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।