Home » तप्पा उजियार के लाल ने कर दिया कमाल
Responsive Ad Your Ad Alt Text

तप्पा उजियार के लाल ने कर दिया कमाल

रिपोर्ट कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद संतकबीरनगर के सेमरियावां निवासी मो खालिद जफीर को विश्व की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी पीएसएल पेरिस में मैटेरियल इंजीनियरिंग मास्टर कोर्स में प्रवेश मिलने से क्षेत्रवासियों में खुशी व्याप्त है।गुरुवार को उच्च शिक्षा ग्रहण करने
के लिए वे पेरिस रवाना हो गए।
मो खालिद जफीर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जफीर अली करखी के पुत्र हैं।खालिद ने उच्च प्राथमिक स्तर तक की शिक्षा सेमरियावां गांव में ही स्थित अल्हुदा पब्लिक स्कूल से की प्राप्त की।
इंटर मीडिएट की शिक्षा विज्ञान वर्ग से प्रेक्सिस बस्ती से पूर्ण करने के पश्चात
बीएससी ,एमएससी अपने प्रिय विषय केमिस्ट्री से एएमयू अलीगढ़ से
डिग्री हासिल की।
आगे रिसर्च शोध करने का ध्येय है।
अब तक चार शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।
एक साल के मास्टर रिसर्च कोर्स मैटेरियल इंजीनियरिंग के उपरांत पीएचडी करने का इरादा है।
मो खालिद जफीर की इस प्रयास और उपलब्धि पर शिक्षकों , शुभ चिंतकों परिवार के सदस्यों ने बधाई मुबारक एवं दुआएं पेश की है।
मशहूर आलम चौधरी,मो अहमद,मुनीर चौधरी,आशीष कुमार सिंह,अंबिका देवी यादव, केसी सिंह,ओपी यादव, सय्यद फिरोज अशरफ, मुजीबुल्लाह प्रिंसिपल,एजाज अहमद करखी ,प्रो खलील अहमद,फैजान अहमद,बदरे आलम, शमशेर अहमद,फिरोज अहमद नदवी, फुजेल अहमद नदवी,मो आजम,अब्दुर्रहीम,मुनव्वर खान,मसरूर खान,मो अदनान,कमरे आलम सिद्दीकी, महेंद्र श्रीवास्तव,नूर आलम सिद्दीकी,मो परवेज अख्तर, अतहर करखी,अफजाल अहमद प्रधान,अबरार अहमद प्रधान,दानिश रहमान,शोएब अख्तर,शैलेंद्र वरुण,फूल चन्द,मनोज कुमार अनिल,मो परवेज अख्तर,रिजवान नदवी,अंजर हुसैन कासमी,तौफीक अहमद,हिदायतुल्लाह चौधरी,आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते मो खालिद जफीर इस उपलब्धि पर बधाई और दुआएं दी है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text