Home » ताड़केश्वर महादेव मंदिर यूसुफपुर खडवा में चोरों ने चुराया पीतल के जलाभिषेक मटका नहीं थम रहा मंदिरो में चोरी की घटना-
Responsive Ad Your Ad Alt Text

ताड़केश्वर महादेव मंदिर यूसुफपुर खडवा में चोरों ने चुराया पीतल के जलाभिषेक मटका नहीं थम रहा मंदिरो में चोरी की घटना-

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर‌‌ मनिहारी ब्लाक के ग्राम पंचायत यूसुफपुर में 19 अगस्त को चोरी हुए टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” के धाम से 51 किग्रा के एक घंटा के साथ 8 छोटे घंटों के चोरी का अभी तक खुलासा हुआ ही नहीं की आज की रात्रि मे चोरों ने ताड़केश्वर महादेव मंदिर में अंदर शिवलिंग के ऊपर अखण्ड जलाभिषेक के लिए लगा पीतल का मटका को रात्रि में चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया और इसकी जानकारी जब आज सुबह श्रद्धालु व ग्रामीण बाबा के पूजा के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव होने पर मंदिर मे साफ सफाई करने गये तो चोरी हुई पीतल के मटका की जानकारी हुई तो तुरंत जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल गयी। मंदिर में चोरी की घटना की सूचना मिलने पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों का कहना था कि मंदिर में चोरी करना निंदनीय है। उन्होंने घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर घटना का जल्द खुलासा करने तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और आये दिन हो रहे चोरी के प्रति जनता में काफी आक्रोश है जिसकी सुचना ग्रामीणों ने पुलिस चौकी हंसराजपुर और थाना शादियावाद को सुचना दिया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text