Home » अक्टूबर में होगा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का अधिवेशन – दुर्गेश श्रीवास्तव
Responsive Ad Your Ad Alt Text

अक्टूबर में होगा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का अधिवेशन – दुर्गेश श्रीवास्तव

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला इकाई की बैठक मंगलवार को विकासभवन में हुई, जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की जा रही है। पुरानी पेंशन की बहाली नहीं कर रही है सरकार। इतना ही नहीं केंद्र सरकार भत्तों को जारी करने का आदेश दे दिया है। योगी सरकार ने भी कहा है, लेकिन अभी तक नहीं मिला है। ऐसे में कर्मचारियों गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान, पंजाब, झारखंड समेत कई राज्यों में इसको लागू कर दिया गया लेकिन यूपी सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने को विवश होगा।इसके अलावा राज्य कर्मचारियों को केन्द्र के समान भत्तों की मांग, पं. दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना एवं वेतन विसंगतियों का निस्तारण की मांग रखी जाएगी, परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि परिषद हमेशा अपने मांगों को लेकर के अनवरत आंदोलन करते चल रहा है अब आंदोलन को जनमानस तक पहुंचाने के लिए आवश्यकता पड़ी तो रोड पर संघर्ष किया जाएगा
बैठक लास्ट में सर्व समस्या निर्णय लिया गया के अक्टूबर माह में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन कराया जाएगा,
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद (तिवारी गुट) के कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष सिंह ने मंगलवार को संगठन से इस्तीफा दे दिया। जिससे संगठन को जोरदार झटका लगा है। सुभाष सिंह ने पूर्व जिलाध्यक्ष पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि संगठन में पदाधिकारियों की कोई अहमियत नहीं है। केवल स्वयंभू बनकर संगठन चलाया जा रहा है। छह वर्षों से संगठन केवल कागजों में दौड़ रहा है। विभागों में अधिकारी संगठन की कोई मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिससे वह क्षुब्ध होकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद (तिवारी गुट)के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देते हुए संगठन छोड़ दिया हूं। सुभाष सिंह ने कहा कि वह जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए हर संघर्ष में साथ देंगे । जिले में कर्मचारियों की उपेक्षा पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कर्मचारियों की अपनी जायज मांगों को सरकार से लेकर ही रहेंगे। चाहे उसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े। उन्होंने आह्वान किया कि किसी अधिकारी से डरने की आवश्यकता नहीं है। अधिकारी अपनी हठ धर्मिता को छोड़ कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करें।
उक्त बैठक में अरविंद सिंह,एस0पी0 गिरी, ओंकारनाथ पांडे जयप्रकाश नमो नारायण राय अश्वनी सिंह दिवाकर सिंह, काकन दिवाकर सिंह ,चंदन राम, रमेश चंद्र,गिरजा शंकर कुशवाहा,राजेश कुमार,अजीत विजेता, अभय सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप सिंह, प्रवीण सिंह, राम अवतार, राजेश श्रीवास्तव, बृजेश यादव,देवेंद्र मोर्य, जितेंद्र सिंह, रामाशीष शर्मा, धर्मराज सिंह, चंद्रिका यादव,वरुण प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार, शैलेंद्र नाथ राय, राजेश दुबे, प्रफुल्ल राय, लोग उपस्थित रहे,बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन आलोक राय ने किया

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text