रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर – आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। आज जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी के निर्देशानुसार पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ योगेंद्र यादव के अध्यक्षता में 31नवजात शिशुओं की माताओं की उपस्थिति में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया तथा गिफ्ट वितरित किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी नेहा राय के द्वारा महिलाओं को बेटियों के प्रति अच्छी सोच रखने तथा बेटा बेटी में कोई अंतर न करने तथा समय समय पर टीकाकरण अवश्य कराएं जाने हेतु जानकारी दी गई जिला समन्वयक लक्ष्मी मौर्य के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया तथा जिला सामान्य शिखा सिंह के द्वारा बच्चियों के माता को बताया गया कि बेटा/बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के लिंगानुपात को बराबर करना है। कन्या जन्मोत्सव का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है तथा समाज में बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, के बारे में भी बताया। इस अवसर पर जखनिया ब्लॉक के बीपीएम आशा एवं अन्य, स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।