Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedबादल पटेल हत्याकांड का खुलासा

बादल पटेल हत्याकांड का खुलासा

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन
बलिया।पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना खेजुरी पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि 30 अगस्त को थाना खेजुरी अंतर्गत ग्राम करम्मर में छात्र बादल पटेल पुत्र हरेराम पटेल की रात्रि में सोते समय चाकू से निर्मम हत्या कर दी गयी थी। चीख पुकार के बाद जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक हत्यारे भागने में सफल हो गये थे। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एस आनंद, क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक खेजुरी व अन्य टीमों को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक खेजुरी बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय मय फोर्स, डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम द्वारा तत्परता पूर्वक घटना स्थल से अभिलेखीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर मात्र 24 घण्टे के भीतर ही घटना का अंजाम देने वाले अभियुक्तों में विशाल राजभर पुत्र सीताराम राजभर निवासी शिवरामपुर थाना बांसडीह व एक 16 वर्षीय नाबालिग को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनसे एवं मृतक से 23 अगस्त को बड़ागांव के मेले में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसका बदला लेने के लिए हम कई दिनों से फिराक में थे लेकिन उचित अवसर नही मिल पा रहा था। उचित अवसर मिलने पर हम लोगो ने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक खेजुरी बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय एवं उनके हमराह रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments