रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर जमानिया क्षेत्र के बरूईन गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरुवार को एसडीम डाo हर्षिता तिवारी ने औचक निरीक्षण किया। जहा ढेरो खामियां पाई गई और खामियो को दूर करने का निर्देश दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई। जहां उन्होंने कोरोना काल में बनाये गये ऑक्सीजन प्लांट का संचालन का बारीकी से जांच की। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड‚ प्रसव कक्ष‚ साफ– सफाई‚ कर्मचारियों कि उपस्थिति आदि को गहनता से परखा। एसडीएम हर्षिता तिवारी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से निष्क्रिय है। पावर बैकअप खराब है। जिस कारण से प्लांट नहीं चल रहा है। ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए लगाए गए जनरेटर कि क्षमता कम है। इसके साथ ही वार्ड‚ परिसर‚ प्रसव कक्ष आदि जगहों पर साफ सफाई नहीं पाई गई
ऑपरेशन थिएटर कक्ष बंद पाया गया। खून जांच के लिए लगाई गई सीबीसी मशीन बीते 3 वर्षो से खराब पाया गया। जिसपर उन्होंने फटकार लगाया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बताया कि इस दौरान मौजूद ओपीडी रजिस्टर की जांच की गई‚ जिसमें बीच बीच में जगह छोड़ कर मरीजों का नाम दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पाई गई कमियों का रिपोर्ट बना कर जिलाधिकारी को प्रेषित किया जा रहा है और अधीक्षक डॉ रूद्रकांत सिंह को पाई गई कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है