रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। यूपी 20 क्रिकेट मैच में गाजीपुर के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी नीलोत्पलेंद्र प्रताप उर्फ नीलू का चयन नोएडा सुपर किंग टीम के लिए हुआ है। नीलू के चयन से गाजीपुर के क्रिकेट खिलाडि़यो में हर्ष है। सोमवार को अति प्राचीन रामलीला क्रिकेट एकेडमी लंका गाजीपुर के ग्राउंड पर एकेडमी के पदाधिकारियो ने नीलू का स्वागत किया। अति प्राचीन रामलीला क्रिकेट एकेडमी के संरक्षक मनोज तिवारी और महासचिव बच्चा तिवारी ने नीलू का माल्यापर्ण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कोच राजेश गौतम ने कहा कि नीलू के चयन से गाजीपुर के क्रिकेट खिलाडि़यो में उत्साह है, नीलू जनपद के क्रिकेट खिलाडि़यो के लिए प्रेरणा है। उन्होने बताया कि बचपन से ही नीलू का क्रिकेट खेल की तरफ रूझान था, नीलू ने हमारे एकेडमी और बीएचयू से प्रशिक्षण लिया, नीलू के चयन के लिए एपेक्स समिति के सदस्य संजीय सिंह बंटी गाजीपुर के क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष को चयन के लिए धन्यवाद दिया। एकेडमी के संस्थापक मनोज तिवारी उर्फ मन्नू ने कहा कि नीलू होनहार और परिश्रमी खिलाड़ी था, अपने प्रतिभा के बल पर उसने कामयाबी हासिल की है, हमारे एकेडमी से पिछली साल एक साथ 17 खिलाडि़यो का चयन स्पोर्ट्स कालेज के लिए हुआ था। बच्चा तिवारी ने बताया कि यह श्रीराम की कृपा से नीलू को सफलता मिली है मैं आगे प्रार्थना करता हूं कि नीलू भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें। नीलू ने बताया कि बचपन से मैं क्रिकेट का काफी सौकीन था, हमने रामलीला क्रिकेट एकेडमी और बीएचयू से प्रशिक्षण लिया था, बिना परिश्रम के सफलता नही मिलती इसलिए गाजीपुर के युवा खिलाडि़यो से अपील है कि वह अपने मेहनत और लगन पर भरोसा रखकर खेलें कामयाबी अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर नीलू के माता-पिता भी मौजूद थे।