रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बलिया। सोमवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरगइया के बारी निवासी अरविन्द कुमार उपाध्याय शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के कम्पोजिट कन्या जूनियर हाईस्कूल सुखपुरा पर बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक तैनात थे। सोमवार की सुबह वे बलिया शहर स्थित आवास से विद्यालय जा रहे थे। हनुमानगंज (जीरा बस्ती) आरटीओ आफिस पुलिस चौकी के पास उनकी बाइक में स्कूल बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।घटना के बाद बलिया पोस्ट मार्टम हाउस के पास लोगों की काफी भीड़ जुट गई।