रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बैरिया बलिया। उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र रविवार की शाम गोपालनगर के टांडी कटान स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पत्रकारों द्वारा घाघरा के कटान से तीन लोगों का घर मकान गिरने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिन तीन लोगों का मकान कटान में गिरकर नदी में विलीन हो गया है उन लोगो का नाम अनुदान सूची में अपलोड कर शासन को भेज दिया गया है। सरकार द्वारा मिलने वाला सहायता राशि कटान पीड़ितों को बहुत जल्द उपलब्ध करा दिया जायेगा। साथ ही उनके लिये जमीन उपलब्ध कराकर आवास भी दिया जायेगा। फिलहाल कटान की स्थिति टांडी में काफी गंभीर है। कटान से बचाव के लिए सभी उपाय किया जा रहा है।