रिपोर्ट कमलेश कुमार रिपोर्ट स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । हमारा प्रयास होगा हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाएं और उनकी जो कमियां है गुजरात से लेकर भ्रष्टाचार तक उसे सामने लायें।गुजरात से वो लोगों को लेकर आए हैं और सारा ठेका पट्टा उनको दे रहे हैं यह सारी कमियां हम भी नकाब करेंगे और महंगाई भ्रष्टाचार यह सारी चीजों को हम आम जनता के बीच परत और परत ले जाएंगेयह गठबंधन देश की दिशा बदलेगा और कांग्रेसी उत्तर प्रदेश में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगीअमेठी की जनता डिमांड कर रही है। राहुल गांधी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे स्मृति ईरानी ने ₹13 किलो चीनी देने की बात थी की थी आज जनता पूछ रही है मंत्री जी कहां हैबनारस से कौन होगा प्रत्याशी सवाल पूछने पर हंसकर अजय राय ने कहा मैं आपके सामने खड़ा हूं।राहुल गांधी के विवादित फ्लाइंग किस के सवाल पर बोले कि आप सबको सबका इतिहास पता है।